अनाज मंडी बापौली में गेहूं की आवक दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।बापौली की अनाज मंडी में 2858 की किवंटल गेहूं की खरीद की गई।मंडी सचिव सुंदरलाल ने दी जानकारी और बताएं कि अब अनाज मंडी में दिन प्रतिदिन गेहूं की आवक बढ़ने लगी है और किसानों से आह्वान किया जाता है कि वह अपनी फसल को सुखाकर लेकर आए ताकि तुरंत प्रभाव से उनकी गेहूं की खरीद की जा सके।