जारी प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार की अपराह्न आई तेज आंधी तूफान और बारिश के बीच बज्रपात होने से जरमाना और जरडा गांव में 20 मवेशियों की मौत हो गई जबकि एक मवेशी घायल है। किसानों ने प्रखंड प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। कहा बरसात आने वाला है हम खेतों की जुताई कैसे करेंगे। वही जिला परिषद सदस्य दिलीप बड़ाइक ने गांव पहुंचकर किसानों की मदद की।