गोरखपुर के बड़हलगंज बाईपास रोड स्थित दुर्गावती हॉस्पिटल में चिकित्सकीय लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है। दोहरीघाट के रहने वाले रामायन गुप्ता की पत्नी बिंदू देवी का 17 अप्रैल को बच्चेदानी का ऑपरेशन किया गया था। डॉ. रोली पुखार ने दूरबीन विधि से ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के बाद महिला के पेट में दर्द शुरू हो गया। डॉक्टर ने पेट में पानी भरने की बात कहकर दवा दी।