रविवार की सुबह 8 बजे ग्राम नयागांव से है जहां आदिवासी समुदाय आज भी बदहाली में जी रहा है।गांव में हैंडपंप तक नहीं हैं,न ही किसी को आवास योजना का लाभ मिला है। बरसात का पानी सड़कों पर भरा है और चारों तरफ कीचड़ और कूड़े के ढेर लगे हैं।ग्राम पंचायत द्वारा लगाए गए कचरे के डिब्बे महीनों से भरे पड़े हैं,जिससे बदबू फैल रही है।