दावथ प्रखंड क्षेत्र के परमानपुर चातुर्मास्य व्रत स्थल पर बुधवार को 06 बजे भारत के महान मनीषी संत श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज ने कहा कि ब्राह्मण के छ: धर्म बतलाए गए है। जब भगवान नरसिंह के द्वारा प्रहलाद जी के पिता हिरण्यकश्यपु को मार दिया गया, उसके बाद भगवान नरसिंह प्रहलाद जी से कहते हैं कि प्रहलाद तुम अपने प्रजा को सही धर्म का उपदेश दो। जिस