क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में हिमकेयर और आयुष्मान योजना से इलाज फिलहाल बंद है। सरकार की देनदारियों के चलते कंपनियों ने ऑपरेशन के लिए आवश्यक सामान और दवाइयां देना बंद कर दिया है। अस्पताल प्रशासन ने इस समस्या के निराकरण के लिए डायरेक्टर हेल्थ को सूचित कर दिया है। क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के एमएस राकेश पंवर ने बताया कि समस्या के निराकरण के प्रयास जारी है।