जिला ऊना के बंगाणा उपमंडल की बल्ह पंचायत में दर्दनाक हादसा हुआ, जहां परनोलियां सनहाल की 13-14 वर्ष की तीन बच्चियां नाले में डूब गईं। मृतकों में दो सगी बहनें व उनकी सहेली शामिल हैं। बताया गया कि स्कूल बैग धोते वक्त पैर फिसलने पर हादसा हुआ। पुलिस ने तीनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिए हैं और मामले की जांच जारी है।