आम आदमी पार्टी मंडला ने सोमवार को शाम 6:00 बजे "अस्पताल सुधार अभियान "के अंतर्गत जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष पंकज सोनी ने बताया कि जिला चिकित्सालय में मुख्यरूप से पाया गया कि महिला वार्ड में "जच्चा बच्चा "को जमीन पर बेड डालकर लेटाया गया है। जच्चा बच्चा को शारीरिक नुकसान होने की संभावना को देखते हुए cmho से चर्चा की।