किन्नौर BJP के नेता सूरत नेगी ने बुधवार दोपहर 1:40 बजे के आसपास रिकांग पिओ मे कहाकि निगुलसरी समीप करीबन 12 दिनों से सड़क बहाली का काम जारी है।लेकिन केबिनेट मंत्री का मौके पर काम करने वाले मजदूरों अधिकारियो व आम जन मानस के प्रति रवैया सही नहीं है।उन्होंने कहा कि मंत्री JS नेगी निगुलसरी समीप वेकल्पिक मार्ग खोलने मे असफल हुए है।जिसकारण लोगों को दिक्क़ते आ रही है।