एसओ गभाना विनय कुमार ने बताया कि गांव पला सल्लू निवासी भोला उर्फ सुशील, गांव महरावल निवासी यज्ञदेव, मनोज व नत्था नगला निवासी दीपक कुमार कोर्ट में विचाराधीन अलग-अलग मामलों में काफी लंबे समय से गैर हाजिर चल रहे थे। कोर्ट ने चारों के खिलाफ वारंट जारी किया था। कोर्ट से जारी वारंट के आधार पर शनिवार को पुलिस टीम ने चारों वारंटियों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया।