रकटूटोला जितौर (जगदीशपुर) निवासी मेघनाथ पासवान के छोटे पुत्र अंकित कुमार (उम्र - 14 वर्ष) की दुःखद मृत्यु 24 अगस्त को दोपहर लगभग 12 बजे मौडीहाँ, (नावानगर) में हो गई थी। सोमवार की शाम 4 बजे स्थानीय विधायक डॉ अजीत कुमार सिंह पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। जानकारी के अनुसार अंकित अपने ननिहाल पुनवाषि राम के यहाँ आया हुआ था।