बाराहाट थाना क्षेत्र के कुर्तिया टीकर गांव से पुलिस ने 20 लीटर देशी शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार महिला की पहचान काजल देवी के रूप में हुई है। बुधवार करीब 4:00 बजे बाराहाट थाना अध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना पर महिला के घर में छापेमारी की गई, जहां से 20 लीटर शराब बरामद किया गया। उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।