बड़हरा प्रखंड का एक ऐसा पंचायत जो 6 महीना प्रखंड मुख्यालय के संपर्क में रहता है और 6 महीना प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूट जाता है हम बात कर रहे हैं गंगा पार खवासपुर पंचायत की जहां पीपापुल लगने से 6 महीना लोग पीपापुल से आ जाते हैं वहीं पीपापुल खुलने से प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूट जाता है बुधवार शाम 5:00 बजे खवासपुर पंचायत की जनता ने पीपापुल लगाने की मांग।