जश्न मनाने के चक्कर में झारखंड से शराब लेकर कार से यात्रा करना युवको को काफी महंगा पड़ गया.इसकी भनक लगते हीं अंबा थाना की पुलिस ने उन्हे दबोच लिया.ये कार्रवाई थानाध्यक्ष राहुल राज के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी देवनारायण सिंह ने गुरुवार की अहले सुबह संडा-बालूगंज पथ स्थित रहम बिगहा गांव के समीप से की है.