मोहनपुर के बंटू हाईवे निर्माण कंपनी में ड्राइवर है उनके बच्चे भी कहीं बाहर नौकरी करते हैं घर में उनकी बहू अकेली थी। अज्ञात चोर घर में घुस गए और अलमारी को तोड़कर नगदी व सोने चांदी के जेबरात पार कर लिए। महिला जब पानी पीने अंदर गई तो अज्ञात लोगों को कमरे में देखकर शोर मचाती बाहर भागी, सूचना पर मौके पर इलाका पुलिस पहुंच गई जिसके द्वारा चोरों की तलाश की जा रही है