पड़रिया खुर्द गांव में किसान हल से जुताई का काम कर रहा था उसी दौरान किसान गिर गया और हल में लगा लोहे का नुकीला औजार पैर में घुस गया जिससे किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल किसान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गुरुवार रात 10:00 जबलपुर रवाना किया गया ।