गुनिया गांव सहित गुमला जाने वाले रास्ते पर लंबे समय से जर्जर सड़कों की समस्या से जूझ रहे गुनिया गांव के ग्रामीणों ने आखिरकार स्वयं श्रमदान और आर्थिक सहयोग कर बसुवा नदी तक सड़क मरम्मत का बीड़ा उठाया। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने एकजुट होकर कीचड़युक्त गड्ढों को भरा और मिट्टी-मोरम डालकर सड़क को दुरुस्त किया।