यमुनानगर जिले के गुमथलाराव गांव में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कच्ची शराब की संकड़ो लीटर खेप बरामद की है,यह मामला जठलाना थाना के अंतर्गत आता है,11जुलाई शुक्रवार शाम 7बजे मिलीजानकारी के अनुसार,गांव वालों को लंबे समय से इलाके में चल रही संदिग्ध गतिविधियों पर शक था,जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी,सूचना मिलने के बाद जठलाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर