सावर,केकड़ी,भिनाय स्थित न्यायालयों में शनिवार को शाम 5 बजे तक “ना किसी की जीत ना किसी की हार" के आदर्श वाक्य के साथ तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।इस दौरान करोड़ों रुपए के मामलों का निपटारा आपसी सहमति से हुआ, जिससे न्याय प्रक्रिया में तेजी आई व लोगों को राहत मिली।लोक अदालत में दो अलग अलग बेंचों का गठन किया गया।