रामगढ़ क्षेत्र के नौगांवा थाना अंतर्गत रघुनाथगढ़ के कालाघाटा की पहाड़ी में बुधवार को दोपहर एक बजे एक बड़ा हादसा हो गया था। पहाड़ी की चट्टान गिरने से तीन युवकों की मौत हो गई थी और एक गंभीर घायल हो गया था। इस मामले में दोपहर तीन बजे रामगढ एसडीएम अनिल कुमार मीणा मौके पर पहुंचे और उन्होंने मौके पर देखा कि सरकारी पहाड़ी के चारों तरफ अवैध खनन कर रखा है।