रविवार को 2 बजे कांगडा पुलिस की विशेष टीम ने गश्त के दौरान बनेर खड्ड पुल पुराना कांगडा के पास गाडी सवार दो युवकों से 19.17 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान नितिन राणा आयु 26 वर्ष पुत्र चैन सिंह राणा जिला चम्बा साहिल कुमार आयु 26 वर्ष पुत्र नरेश कुमार निवासी गाँव अनसोली कांगडा के तौर पर हुई है आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए है।