खुरई क़ी उपजेल में बंद कैदी भाइयों को रक्षा बंधन पर राखी बाँधने पहुंची बहिने, दोपहर लगभग 1 बजे से शाम लगभग 4 बजे तक राखी बाँधने का काम चलता रहा, राखी बांधते समय बहिने हुईं भावुक निकले आखों से आंसू, जानकारी देते हुए जेलर ब्रजेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि उपजेल खुरई में कुल 162कैदी हैं उनकी बहिने रक्षाबंधन पर राखी बाँधने आईं हैं विशेष व्यवस्था की गई थी