नागौर शहर के नकास गेट क्षेत्र में पंपों से पानी की निकासी कर रहे मजदूरों के साथ कुछ युवकों ने मारपीट कर डाली। सोमवार देर शाम करीब 9:15 बजे घटना हुई,जिसके बाद युवक भागे तो पुलिस ने उन युवकों को पीछा करके पकड़ लिया। कोतवाली चार युवकों को हिरासत मॆं लिया है। जलभराव के पानी को निकाल रहे पंपों को बंद करने को लेकर ये युवक मजदूरों से उलझे थे।