शुक्रवार को जींद पुलिस ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि राजपुरा भैंन गांव में एक युवक अवैध शराब बेचने का काम करता है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर छापेमारी की तो एक युवक को काबू किया। उसके कब्जे से 12 बोतल अवैध शराब की बरामद की। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी की पहचान राजपुरा भैंन गांव निवासी नरेश के रूप में बताई।