बृहस्पतिवार को समय लगभग 7 बजे देखा गया है कि पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार बारिश और तटबंधों से छोड़े गए पानी के चलते उफनाई गंगा नदी का जलस्तर स्थिर हो गया। जलस्तर 98.990 सेंटीमीटर पर ठहरने से बाढ़ प्रभावित गांवों पूरे नया, पूरे रेवती, पूरे डंगरी, खपराताल, मोहद्दीनपुर, जहांगीराबाद और चकमलिक भीटी के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।