शाहजहांपुर।प्राचार्य राजेश कुमार ने बताया कि गर्रा नदी का जलस्तर बढ़ने से उसका पानी नाले के रास्ते मेडिकल कॉलेज परिसर तक पहुंच गया है। डिस्चार्ज वाले मरीजों को छुट्टी दे दी गई, जबकि गंभीर मरीजों को दूसरे फ्लोर पर शिफ्ट कर दिया गया है। आपातकालीन सेवाएं चालू हैं और जरूरी मशीनों को भी सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है।