उपायुक्त ऋतुराज द्वारा करमा स्थित निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज, डिस्ट्रिक्ट अर्ली इंटरवेंशन सेंटर एवं नर्सिंग कॉलेज का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति एवं गुणवत्ता का जायज़ा लिया। इस अवसर पर उपायुक्त ने सिविल सर्जन, कार्यपालक अभियंता तथा संवेदक कम्पनी के प्रतिनिधियों को निर्धारित समयसीमा पर पूरा के निर्देश दिए।