चपरा गांव में अज्ञात चोरों ने नगदी सहित जेवर बक्से से निकाल कर राफू चक्कर बल्कि पीड़िता आरती पत्नी गोविंदा के द्वारा जानकारी दी गई कि मैं बीती रात आंगन में चारपाई डालकर सो रही थी सुबह उठकर देखा तो कमरे के अंदर सामान बिखरा पड़ा हुआ बक्से में रखे जेवर 20000 नगद लेकर चोर भाग गए एक जोड़ी झले एक चैन पायल कमर बिछुआ मांग बेदा आदि सामान लेकर चोर बक्से से भाग गए