कैराना तहसील क्षेत्र के गांव शेखूपुरा निवासी विधवा बालेश व उनके पुत्र अनुज ने बताया कि उनकी भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा किया गया है। इसके अलावा एनएचएआई की भूमि पर भी कब्जा है। इसी को लेकर मंडलायुक्त से शिकायत की गई थी। मंडलायुक्त ने मामले में स्थानीय प्रशासन को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद तहसील प्रशासन हरकत में आ गया।