फ़तेहपुर जिले के नौवाबाग में गिहार बस्ती के लोग दलदल में रहने को मजबूर। बस्ती के लोगो की माने तो उन्हें सरकारी योजनाओं का नही मिल पा रहा लाभ। दर्जनों की संख्या में बनी झोपड़ी में गुजर बसर करने को मजबूर है बस्ती वासी। गिहार बस्ती के लोगो की माने तो उनके बच्चो को पढ़ाई के लिए भी होना पड़ता है परेशान। उनके बस्ती में रास्ता न होने से घरो के आस पास भरा है पानी