थाना उंचेहरा अंतर्गत परसमनिया चौकी के बेरमे गाव में एक 15 वर्षीय किशोरी के साथ राजा उर्फ धूप सिंह पिता निरपत सिंह उम्र 19 वर्ष ने दुष्कर्म करने के उपरांत झांसा देकर अपने साथ पंजाब राज्य के पठान कोट राज्य अपने साथ ले गया था।शिकायत की बिना पर उंचेहरा थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ था।जिसकी बिना पर पुलिस ने आरोपी को पठान कोट से किया गिरफ्तार।