अशोकनगर में एम.पी. एग्रो के उर्वरक वितरण केंद्र पर डी.ए.पी. खाद के अग्रिम उठाव हेतु पहुंचे किसानों को उस समय निराशा का सामना करना पड़ा, जब केंद्र पर कोई भी अधिकारी या स्टाफ उपस्थित नहीं था। इससे उर्वरक वितरण का कार्य प्रारंभ नहीं हो सका। इससे संबंधित किरण भदकारिया जिला प्रबंधक एवं रंजीत कुमार तिवारी सहायक ग्रेड-3 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।