झालरापाटन के खानपुरिया गांव में एक किसान की सांप के काटने से मौत हो गई। सदर थाना पुलिस ने बुधवार सुबह करीब 10:00 बजे शव का पोस्टमार्टम करवा कर सौंप दिया है। मृतक देवीलाल (40) मंगलवार को खेत में चारा काट रहे थे। इसी दौरान एक सांप ने उनके पैर में डस लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें एसआरजी हॉस्पिटल ले गए। और रात करीब 2 बजे आईसीयू में उनकी मृत्यु हो गई।