चतरा जिले के गिद्धौर नीचे टोला निवासी मनोज राणा का अंत्यपरीक्षण के बाद रविवार के तीन बजे शव पहुंचा गांव।शव पहुंचते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।जबकि गांव में मातम पसर गया।बताया गया कि बीते शनिवार के सुबह अपने ससुर के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने सराढू गांव जा रहे थे।इसी बीच टंडवा के कल्याणपुर समीप कोल वाहन के चपेट में आ गया और गंभीर रूप से पिता