बरेली मे अखिल भारत हिंदू महासभा के तत्वावधान में रविवार को कांग्रेस की शव यात्रा निकाली गई। यह यात्रा दामोदर स्वरूप पार्क से शुरू होकर चौकी चौराहा तक गई। बताया कि कांग्रेस नेता रफीक द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता जी को राहुल गांधी की मौजूदगी में अपशब्द कहे इस कारण सभी में रोष है, और शवयात्रा निकालकर पुतलादहन किया गया है।