डीएम अरविन्द मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में 4300 कुन्टल आलू बीज वितरण पर बैठक सम्पन्न। 1338 आवेदनों के सापेक्ष प्रत्येक कृषक को अधिकतम 10 कुन्टल बीज नगद मूल्य पर मिलेगा। प्रमाणित बीज हेतु पंजीकरण अनिवार्य। एफपीओ को प्राथमिकता, वितरण विभागीय अधिकारियों की देखरेख में होगा।