गोबिंदपुर थाना क्षेत्र के जीटी रोड ऊपर बाजार में शुक्रवार की सुबह 10 बजे एक ट्रक ने कार को मारी आगे से ठोकर कार का हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त बाल बाल बचे कार चालक. घटना को लेकर बताया कि कार जीटी रोड कोलकाता मार्ग पर गोबिंदपुर नीचे बाजार की और जा रहा था. इस बीच ट्रक ऊपर बाजार में मुड़ने के दौरान कार से जा टकराया जिससे कार का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।