अशोकनगर के महपूरा में दुकान चलाने वाले चंद्रभान सिंह यादव की बाइक चोरी हो गई। सराय अजीज गांव में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता देखने गए थे।चंद्रभान बहरिया थाना क्षेत्र के कपसा गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी बाइक को प्रतियोगिता स्थल के पास खड़ी की थी। कुछ देर खेल देखने के बाद जब वह वापस आए तो बाइक गायब थी।चंद्रभान ने आसपास काफी खोजबीन की।कहीं पता नहीं चली