बुरहानपुर के शनवारा जयस्तंम रोड पर नाले का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। शुक्रवार को धार्मिक स्थलों के पास गंदा पानी जमा होने के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानियां हुई ।जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध दर्ज कराया। दरअसल नगर निगम द्वारा शनवारा रोड पर नाला चैनेलाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है, लेकिन कार्य लंबे समय से अधूरा होने के साथ ही अभी तक पूरा नहीं हुआ।