बिहार थाना क्षेत्र के वाजिदपुर निवासी किसान राजू पुत्र रामदीन लोधी उम्र 34 वर्ष की बाइक में अज्ञात लोडर ने टक्कर मार दी जिससे गंभीर घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम भेजा है। मंगलवार शाम लगभग 5 बजे राजू बाइक से वाजिदपुर मनिकापुर मार्ग से तलिहई बाजार की ओर जा रहा था।