नरसिंहपुर जिले के बरमान सतधारा घाट में गणेश विसर्जन के दौरान 6 सितंबर को मोहित उम्र 25 वर्ष जो की करेली निवासी बताया गया था गणेश विसर्जन के दौरान 6 सितंबर को पैर फिसलने से नर्मदा नदी में डुब गया था वही SDRF की टीम व गोताखोरों की कड़ी मशक्कत के बाद आज 13 सितंबर को 1 बजें बरमान के रेट घाट पर शव मिला है वहीं परिवार में मातम का माहौल देखा जा रहा है