बड़वानी कलेक्ट्रेट में पुर्व में CSC सेंटर यानी कि आधार सेवा केन्द्र चलाने वाले आपरेटर्स की आईडी बदल कर अन्य व्यक्ति द्वारा आधार कार्ड बनाने की शिकायत कलेक्टर कार्यालय में एक युवती व एक युवक द्वारा दर्ज कराई गई है। दरअसल CSC- UIDIAI द्वारा माह अक्टूबर 2024 में आवेदिका राधिका यादव निवासी सेगवाल को अंजड ओर ठीकरी स्कुलों में केम्प लगाकर आधार कार्ड बनाए गए थे।