गांडेय प्रखंड के रशनजोरी पंचायत से अबुआ आवास और टीसीबी निर्माण में मजदूरी मद की राशि गबन मामले को लेकर ग्रामीण सुलेमान मियां ने मंगलवार की दोपहर 2 बजे गांडेय बीडीओ निसात अंजुम को आवेदन देकर मामले की जांच एवं कारवाई की मांग की है। आवेदक सुलेमान मियां के द्वारा बीडीओ को दिये गए आवेदन में कहा गया है कि डिलो मंडल के नाम से पूर्व में टीसीबी निर्माण हुआ है ।।