बदायूं के अपर पुलिस अधीक्षक नगर विजयेन्द्र द्विवेदी द्वारा थाना उझानी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । इस दौरान थाना परिसर में थाना कार्यालय, हवालात, मालखाना, बैरक, महिला हैल्प डैस्क, सीसीटीएनएस कक्ष तथा मैस आदि का मुआयना किया गया एवं सुधार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। थाना परिसर की साफ-सफाई तथा अभिलेखों के रखरखाव हेतु निर्देशित किया।