शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए यातायात सूबेदार सुरेश सिसौदिया द्वारा मेशी शोरूम के पास सड़क पर लगे एक ठेले को हटाने के लिए कहने पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। ठेला संचालक युवक ने न सिर्फ पुलिसकर्मी की बात मानने से इंकार कर दिया, बल्कि तैश में आकर उसने अपना पूरा भुट्टे-मूंगफली का ठेला ही सड़क पर उलट दिया।