किशनगंज स्वच्छ भारत मिशन एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत गुरुवार को 2:30 बजे जिलेभर में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का विशेष आयोजन किया गया। एक दिन, एक घंटा, एक साथ थीम पर आधारित इस विशेष श्रमदान कार्यक्रम में जिले के सभी प्रखंडों, ग्राम पंचायतों, कार्यालयों और विद्यालयों में व्यापक भागीदारी देखी गई। कार्यक्रम का मुख्य आयोजन किशनगंज बेलवा में हुआ।