शिमला, भाजपा मीडिया प्रभारी एवं विधायक रणधीर शर्मा ने शनिवार को 6 बजे बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस सरकार की विश्वसनीयता समाप्त हो चुकी है।आपदा के समय भले नुकसान छोटा हो पर गरीबों के लिए नुकसान ज्यादा ही होता है। फील्ड स्टाफ का काम मौके पर जाना, नुकसान का जायजा लेना और फौरी राहत देना होता है पर जब तक एक विधायक फोन नहीं करता वह मौके कर्मी मोके पर नही जाते है।