नवीन प्राथमिक विद्यालय सरियांव में विद्यालय के पीछे तालाब होने से हमेशा बच्चों के जान का खतरा बना रहता था कई बार बच्चे पढ़ाई के दौरान ही तालाब में कूदकर स्नान करने लगते थे,जिसे देखते हुए विद्यालय के शिक्षक और स्थानीय लोगों की मांग पर जिप सदस्य गीता पासी द्वारा 15वें वित्त आयोग से ₹799600 की लगत से बने बाउंड्री वाल का शुक्रवार की दोपहर 3:00PM पर उद्घाटन किया।