सुरसांग थाना क्षेत्र के रमजा झलिया बांध गांव में संचालित कल्याणी महिला मंडल के द्वारा राशन का वितरण लाभुकों के बीच नहीं किया जा रहा है। जिससे लाभुकों को काफी परेशान हो रही है लाभुकों का कहना है कि लगातार एक सप्ताह तक भूखे प्यासे घर का सारा काम छोड़कर करीब साढ़े 4 किलोमीटर दूर इलेक्ट्रॉनिक मशीन से फिंगर के द्वारा राशन लोड कराने आते हैं।