लोहरदगा जिला में मूसलाधार बारिश के कारण कोयल नदी सहित कई बड़े नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में जल जमाव हो गया है और कई घरों में पानी घुस गया है। अर्कोसा, तिगरा जूरिया और रामपुर जैसे इलाकों के ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। अर्कोसा निवासी खलील अंसारी ने शनिवार शाम 5: 30 बजे बताया कि मेरे गांव में भी जल जमाव से कई घरों ।